धमतरी, 07 फरवरी 2020
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 आगामी 09 फरवरी को आयोजित होगी। परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर स्थित डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे परीक्षा केन्द्र में नियत समय के आधा घंटा पूर्व पहुंच जाएं तथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र की मूल प्रति अनिवार्य रूप से लाएं, अन्यथा परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ में परिचय पत्र, आधार कार्ड जरूर लाना होगा और मोबाईल अतिवर्जित है।