सीएसआईडीसी तेलीबांधा रायपुर में
धमतरी, 07 फरवरी 2020
ई-मानक पोर्टल के जरिए क्रय प्रक्रिया के संबंध में आगामी 12 फरवरी को कार्यशाला रखी गई है। महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के लिए यह कार्यशाला सीएसआईडीसी (विपणन कक्ष) उद्योग भवन तेलीबांधा रायपुर में सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन भण्डार क्रय नियम-2002 (यथा संशोधित) के परिशिष्ट-1 के तहत आरक्षित वस्तुओं के क्रय की कार्रवाई ई-मानक पोर्टल से किए जाने का प्रावधान है।