जांजगीर-चांपा 07 फरवरी 2020
छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘‘जनमन‘‘ की जनवरी माह की प्रतियां मिलते ही जांजगीर के शासकीय टीसीएल कालेज के विद्यार्थियों के चेहरे खिले। टीसीएल कालेज के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र आकाश पाण्डेय, ज्योतिष राठौर, अजीत कुमार, महेन्द्र धीवर, देवेन्द्र राठौर, रितेश भार्गव, रोशनी पवार और जानवी देवांगन ने कहा कि यह पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत उपयोगी है।
‘‘जनमन‘‘ पत्रिका के जनवरी माह के अंक में राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित आदिवासी महोत्सव का सचित्र विस्तृत जानकारी का उल्लेख किया गया है। देश-विदेश के आदिवासियों परंपरागत नृत्य, आभूषण आदि की जानकारी को विस्तार से बताया गया है। छत्तीसगढ़ के 20वें राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ को राजगीत ‘‘अरपा पैरी के धार‘‘ की सौगात मिली। राजगीत के रचयिता डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा का संक्षिप्त परिचय भी दिया गया है। देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है। राज्य शासन कोे जनहितकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मिले पुरस्कारों का भी उल्लेख है। जिसमें कृषि कर्मण पुरस्कार, पंचायत एवं ग्रामीण विकास को मिली 22 पुरस्कार और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को 9 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। वनांचल बस्तर क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, स्थानीय बोली में हो रही पढ़ाई का भी उल्लेख है। ‘‘बैगा बने शाला संगवारी‘‘ के नाम से प्रकाशित आलेख में कबीरधाम जिले में निवास करने वाले अति पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के 57 युवक-युवतियों को शाला संगवारी के पद पर चयनित होने की जानकारी भी प्रशंसनीय है। वहीं इनके शैक्षणिक गतिविधियों से मिल रही उपलब्धि की भी जानकारी दी गई है। ‘‘अबूझमाड़ की बेटी ने खोली पहली दवा दुकान‘‘ शीर्षक से प्रकाशित आलेख में जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम ओरछा में आदिवासी लड़की द्वारा पहली दवा दुकान संचालित की जानकारी दी गई है। यह साहसिक कहानी लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करता है।