कल से सबकी ऑनलाइन कक्षाएं , फीस के कारण नहीं रुकेगी पढ़ाई

रायपुर. निजी स्कूल में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों और उनके पालकों के लिए एक अच्छी खबर है। 14 सितंबर से सभी निजी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी। संबंधित विद्यालय के प्राचार्याें ने वादा किया है कि काेरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। यही नहीं, पालकों पर फीस लेने वे अनावश्यक दबाव नहीं बनाएंगे। निगम मुख्यालय में सभी निजी स्कूलों के प्राचार्याें की शनिवार को एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें इस आशय का निर्णय लिया गया है। बैठक में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, शाला विकास समिति के अध्यक्षों के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर प्रमुख रूप से मौजूद रहे। राजधानी सहित आसपास के निजी स्कूलों के प्राचार्य इस बात पर सहमत हुए हैं कि सोमवार से वे विद्यालयों में बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ करेंगे। यही नहीं, आर्थिक तंगी से जूझ रहे पालकों को निजी स्कूलों द्वारा उनकी आर्थिक समस्या बताए जाने पर ट्यूशन देने के लिए किसी भी प्रकार से कोई दबाव नहीं डालेंगे, लेकिन पालकों को अपनी आर्थिक समस्या को स्कूल आकर प्रबंधन को बताना होगा। नगर निगम मुख्यालय में शनिवार को महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हुई बैठक में निजी स्कूलों के प्राचार्याें ने रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा की पहल पर सहमति देते हुए पालकों को राहत दी है। बुलाई जाएगी बैठक वहीं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता का कहना है, शासन की मध्यस्था के बाद हमने बंद की गई ऑनलाइन कक्षाओं को सोमवार को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। हमने शांति भंग करने वाले फर्जी पालक संघ के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। आगे की कार्रवाई पर विचार करने निजी स्कूलों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *