रायपुर, 16 सितम्बर 2020
राज्य शासन द्वारा रायपुर जिले की पंाच ग्राम पंचायतों में सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल प्रदाय योजना के लिए 2 करोड़ 59 लाख 27 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत यह मंजूरी मिली है। इस आशय के आदेश मंत्रालय महानदी भवन स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संबंधितों को भेज दिए गए हैं।
रायपुर जिले के विकासखण्ड अभनपुर के ग्राम गोतियारडीह में सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल प्रदाय योजना के लिए 52 लाख 57 हजार रूपए और गोतियारडीह के ही आवासपारा मंें सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल प्रदाय योजना के लिए 51 लाख 15 हजार रूपए की स्वीकृति मिली है। इसी प्रकार विकासखण्ड तिल्दा के अंतंर्गत ग्राम चंगोरी में सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल प्रदाय योजना के लिए 51 लाख 82 हजार रूपए, ग्राम बैहराडीह में सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल प्रदाय योजना के लिए 50 लाख 90 हजार रूपए और ग्राम छछानपैरी में सोलर ड्यूल पंप आधारित नलजल प्रदाय योजना के लिए 52 लाख 93 हजार रूपए की मंजूरी प्रदान की गयी है।