रायपुर। नवरात्र में ज्योत प्रज्ज्वलन को लेकर जिला प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार सिर्फ मंदिर समिति को ज्योत जलाने की अनुमित मिली है। वहीं आम लोगों को दर्शन करने की मनाही रहेगी।
बता दें कोरोना संक्रमण के चलते शारदीय नवरात्र में मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद रहेंगे। पिछले बार की तरह इस बार भी भक्तों को ऑनलाइन माध्यम से वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है।
वहीं अब जिला प्रशासन ने नवरात्रि पर ज्योत प्रज्ज्वलन आदेश जारी किया है। सिर्फ मंदिर समिति ही ज्योत जला सकेंगे। प्रशासन ने नियत जगह पर ही ज्योति जलाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि 18 अक्टूबर से नवरात्र की शुरूआत हो रही है। वहीं जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के मद्देनजर गाइडलाइन जारी कर लोगों को नियमों का पालन करने की अपील की है।