अहमदाबाद में महिलाओं ने एक बुजुर्ग आदमी की बीच सड़क पर जमकर पिटाई की है. कई महिलाओं ने डंडों से इस व्यक्ति को खूब पीटा. जिसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ के सामने महिलाओं ने व्यक्ति को पीटते हुए उससे माफी मंगवाई. अब बुजुर्ग आदमी की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है
वायरल वीडियो में देखा गया है कि कई महिलाएं सरेआम एक व्यक्ति पर लाठी-डंडे बरसा रही हैं और वह व्यक्ति सिर्फ अपना बचाव कर रहा है. इसी दौरान वहां भीड़ इकट्ठा हो जाती है. भीड़ की मौजदूगी में महिलाएं उस व्यक्ति की पिटाई कर रही हैं और सभी के बीच माफी मांगने को कह रही हैं.
दरअसल, अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके में महिलाओं ने जिस व्यक्ति की पिटाई की, वह रास्ते में आने-जाने वाली महिलाओं की तस्वीरें ले रहा था और उनका वीडियो भी बना रहा था. कुछ महिलाओं को उस व्यक्ति की करतूत के बारे में पता चला गया और फिर क्या था. कई महिलाएं एक साथ लाठी-डंडा लेकर उस पर टूट पड़ीं और सड़क के बीचों-बीच उसकी जमकर धुनाई कर दी. आरोपी युवक का नाम जय पटेल बताया जा रहा है. .