मुंबईकरों को रेलवे ने दिया दिवाली गिफ्ट, आज से चलेंगी 753 नई लोकल ट्रेनें

मुंबई: मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. भारतीय रेलवे ने कोरोना महामारी के संकटकाल के बीच त्योहारी सीजन में मुंबई के लोगों को सुरक्षित यात्रा की सुविधा देने के लिए लोकल ट्रेनों की तादाद बढ़ाने की घोषणा की है. रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, रेलवे 02 नवंबर से मुंबई में 753 दैनिक विशेष उपनगरीय सेवाएं आरंभ करने जा रहा है. इसके साथ ही अब मुंबई में संचालित लोकल ट्रेनों की तादाद 2773 पहुंच जाएगी.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए बताया है कि मुसाफिरों की सुविधा के लिए रेलवे 2 नवंबर से 753 और लोकल ट्रेनें चलाने जा रहा है. ट्रेनों की तादाद बढ़ने से मुसाफिरों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा मिलेगी. लोकल ट्रेनों की सुविधा बढ़ने से सफर के दौरान शारीरिक दुरी का ध्यान रखा जा सकेगा. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि लोकल ट्रेनों की तादाद बढ़ने से फेस्टिव सीजन में ज्यादा भीड़ को नियंत्रित करना भी सरल होगा. इसके साथ ही यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक होगा. बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे से आम नागरिकों के आवागमन के लिए मुंबई लोकल शुरू करने का आग्रह किया था.

इससे पहले रेल मंत्रालय ने मुंबई की महिलाओं को 21 अक्टूबर से लोकल ट्रेनों में सफर की इजाजत दी थी. हालांकि, मुंबई लोकल में सफर के लिए महिलाओं को रेलवे द्वारा जारी की गई टाइमिंग के नियमों का पालन करने का आदेश दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *