शादी के चार बाद अभिनेत्री अमृता राव के घर किलकारियां गूंजी हैं। अभिनेत्री ने एक बेटे को जन्म दिया है। मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। अमृता और उनके पति आरजे अनमोल के प्रवक्ता की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है।
प्रवक्ता ने बताया है कि अमृता राव ने रविवार की सुबह ही बेटे को जन्म दिया था। नए मेहमान के आने से घर में हर कोई खुश हैं। आरजे अनमोल पिता बनकर फूले नहीं समा रहे हैं। अमृता के मां बनने की खबर अब फैंस को मिल चुकी है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।