रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवाली की खरीदी करने बूढ़ातालाब पहुंचे। बूढ़ातालाब में लगाए गए हाट बाजार से सीएम ने दिए खरीदे। सीएम ने महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से बिक्री को लेकर बातचीत भी की। सीएम ने यहां अपने हाथ से चाक को घूमा कर दीया भी बनाया।
सीएम ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी कुम्हार को पसरा लगाकर बैठने के बदले टैक्स न देना पड़े। सीएम ने मिट्टी लाने में कुम्हारों को होने वाले परेशानियों को दूर करने का भी भरोसा दिलाया। बूढ़ातालाब में लगे हाट बाजार का भ्रमण करते हुए सीएम नौका विहार स्थल तक पहुंचे।
वहां उन्होंने आकाश दिए छोड़े। सीएम ने इस अवसर पर प्रदेश के आम लोगों से अपील भी की। सीएम ने कहा कि हम सभी का यह दायित्व है कि हमारे कुम्हार जो सामान तैयार कर रहे हैं उसी की खरीदी करें। सीएम ने कहा कि हाट बाजार की परंपरा पिछले साल शुरू की गई थी। इस साल बूढ़ातालाब में नए स्वरूप में इसे तैयार किया गया है। यहां परंपरा के साथ आधुनिकता का मिश्रण साफ नजर आ रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी।