मरवाही की महाभारत : पहले राउंड में कांग्रेस ने बनाई बढ़त, डा. केके ध्रुव 1760 मतों से आगे

पेंड्रा । मरवाही विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को सुबह आठ बजे से शुरू हुई। पहला राउंड खत्म होने के बाद कांग्रेस को 4135 मत मिले हैं। वहीं बीजेपी को 2375 मिले हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी डा. केके ध्रुव अपने निकटतम प्रतिदंद्वी भाजपा के डा. गंभीर सिंह से 1760 मतों से आगे चल रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। मरवाही में आठ उम्मीदवार की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के डा. केके ध्रुव व भाजपा के डा. गंभीर सिंह के बीच है।

मरवाही में एक लाख 91 हजार चार मतदाता हैं। उपचुनाव में 77.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *