मुख्यमंत्री श्री बघेल को कोपलवाणी सहित शासकीय स्कूलों के बच्चों ने जन्मदिन की दी बधाई 

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी रायपुर स्थित सुभाष स्टेडियम पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री श्री बघेल से कोपलवाणी संस्थान सुंदरनगर के मूक-बधिर बच्चे और नगर के तीन शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मिलकर उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई दी। इनमें प्रो. जे.एन. पाण्डेय शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्रयास आवासीय विद्यालय और जे.आर.दानी कन्या शाला के विद्यार्थी शामिल थे।
इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति और छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित ‘गेड़ी नृत्य’ की पारम्परिक वेशभूषा में सज-धज कर आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसके ताल में मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों ने ताली से ताल मिलाकर बच्चों को भरपूर प्रोत्साहन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मूक-बधिर बच्चों के साथ सेल्फी लेकर भी उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को कोपलवाणी के दिव्यांग छात्र श्री गौकरण पाटिल ने दोनों हाथ नहीं होने के कारण पैरों द्वारा ही श्री भूपेश बघेल के बनाए छायाचित्र को भेंटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने अपने छायाचित्र को देखकर श्री पाटिल की लगन और कला कौशल की खूब सराहना की। सुभाष स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कोपलवाणी के दिव्यांग विटाविन साहू को ट्राइसायकल भी वितरित किया। इस अवसर पर विधायक श्री विकास उपाध्याय, विधायक श्री देवेन्द्र यादव, पार्षदगण श्री एजाज ढेबर तथा श्री राधेश्याम विभार सहित शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *