प्रिय पाठको,
यह राशिफल लग्न पर आधारित है, अपने लग्न राशि के आधार पर अपना भविष्यफल देखें।
25 अगस्त 2019 से 31 अगस्त 2019 तक
मेष लग्न वालों के लिए यह सप्ताह की शुरुआत पारिवारिक सुख में वृद्धि के साथ साथ कुछ मानसिक अशांति वाला भी रहने वाला है, मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
वृषभ लग्न वालों के लिए यह सप्ताह मेहनत भरा रहने वाला है, कोई कार्य अथवा व्यवसाय हेतु विदेश अथवा सुदूर प्रदेश जाने की इच्छा है, तो इस सप्ताह में प्रयास करें सफलता अवश्य ही प्राप्त होने वाली है, वाहन अथवा मकान का सुख प्राप्त होने के ग्रह संकेत देते हैं।
मिथुन लग्न वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत धन व्य्य लेकर आ रही है, मध्य में धन की लालसा बढ़ जाएगी, लाभ हेतु अत्यधिक प्रयास करना पड़ेगा, कार्यक्षेत्र हेतु धन का व्यय संभव है।
कर्क लग्न वालों के लिए यह सप्ताह अपनी इच्छा पूर्ति के लिए कुछ शुभ खर्च कर सकते हैं, जिसकी आपको खुशी होगी, अपनी वाणी पर अंकुश रखें अन्यथा आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है, एवं परिवार में शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है।
सिंह लग्न वालों के लिए यह सप्ताह इनके लिए यह सलाह है कि अपने गुस्से पर काबू रखें अनावश्यक किसी से विवाद ना करें, सुख तथा वाहन सुख में वृद्धि की योग है, सप्ताहांत में लाभ की स्थिति में वृद्धि की ग्रह संकेत देते हैं।
कन्या लग्न वालों के लिए यह सप्ताह की शुरुआत आपको जहां इच्छापूर्ति व लाभ प्राप्ति कराती है, वही सप्ताह का अंत आपके लिए खर्चों भरा रहने वाला है, इस समय आप कोर्ट कचहरी तथा विवादों से संभल कर रहे, अन्यथा हानि के योग बनते हैं।
तुला लग्न वालों के लिए है सप्ताह की शुरुआत कार्यक्षेत्र में नए व्यवसाय अथवा कर्म की शुरुआत के संकेत ग्रह देते हैं, सत्ता के मध्य तक आपके विदेश अथवा सुदूर क्षेत्र में जाने के प्रबल योग है, जिससे आपको लाभ की प्राप्ति के संकेत ग्रह देते हैं।
वृश्चिक लग्न वालों के लिए यह सप्ताह कार्यक्षेत्र में वृद्धि के साथ साथ प्रतिष्ठा में वृद्धि के संकेत दे रहा है, सरकार से लाभ होने की आपको प्रबल संभावना नजर आती है, वाहन अथवा मकान से संबंधित यदि कोई कार्य आपका अटका हुआ है तो इस समय पूर्ण होने की प्रबल संभावनाओं के ग्रह संकेत देते हैं।
धनु लग्न वालों के लिए यह सप्ताह आपको भाग्यशाली होने के संकेत देता है, लाभ की मात्रा में वृद्धि आपके भाग्य के द्वारा होने के ग्रह संकेत दे रहे हैं, इस समय आपकी प्लानिंग सफल रहने वाली है, संतान पक्ष को लेकर के कुछ समस्या हो सकती है, सावधानी की जरूरत है।
मकर लग्न वालों के लिए यह सप्ताह कार्यक्षेत्र में सुख तथा माता को लेकर के कुछ समस्याओं की ओर संकेत करता है फिर भी आपको लाभ की मात्रा में वृद्धि रहेगी, तथा इच्छा पूर्ति के ग्रह संकेत देते हैं।
कुंभ लग्न वालों को इस सप्ताह यह सलाह दी जाती है कि वह अपने क्रोध एक काबू रखें, तथा अपने कर्म क्षेत्र में विवेक का इस्तेमाल कर कार्यक्षमता में वृद्धि करें, जीवनसाथी के सेवा से आपके भाग्य में तथा सुख में वृद्धि के संकेत ग्रह देते हैं।
मीन लग्न वालों के लिए यह सप्ताह कुछ मेहनत भरा रहने वाला है, भाग्य आपके साथ है नौकरी अथवा व्यवसाय हेतु सुदूर क्षेत्र अथवा विदेश जाने की अगर इच्छा है तो आपको प्रयासों के द्वारा सफलता के संकेत ग्रह देते हैं, आपको सलाह दी जाती है कि इस समय आप अपने क्रोध पर अंकुश लगाएं, तथा बड़े एवं बुजुर्गों की सलाह पर कार्य करें।
टिप : * भविष्यफल गोचर मे लग्न पर आधारित है पूर्ण एवं सटीक जानकारी हेतु कुंडली में दशा-अंतर्दशा का अध्ययन बहुत आवश्यक है।
* अब ज्योतिष से संबंधित और भी जानकारी हर गुरुवार को इसी पेज पर देखें।
Astro Raju chhabra(devendre singh)
“”Kundli specialist”” Falit jyotish
Contact .Mb – 07747066452 , 7000029286