जांजगीर-चाम्पा : जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम दुरपा में 5 वर्ष से बदहाली की दंश झेल रहा है 5 साल में 4 सरपंच परिवर्तन होने से ग्रामीण परेशान हैं।
दरसअल, जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ से मात्र 15 किलो दूर आदर्श ग्राम दुरपा है जहां के लोग बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे है पूरे गांव में एक भी सड़क ऐसे नही है जो सही रूप से हो ग्राम दुरपा में समझ मे ही नही आ रहा है कि सड़क पे गड्ढे है कि गड्ढो पे सड़क है 5 वर्ष में 4 सरपंच परिवर्तन होने के बाद से ग्राम दुरपा में विकास के लिए तरस रहा है यहां न तो सही ढंग से सड़क है और न ही पानी निकासी के लिये नाली, इसकी जानकारी सरपंच और जनप्रतिनिधियों को गाँव के ग्रामीणों द्वारा कई बार की जा चुकी है परंतु ग्रामीणो की सुध लेने वाला कोई दिखाई नही दे रहा है।
गांव ग्राम वासियो का कहना है कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था ही नही की गई है पानी भर जाने से मलेरिया जैसी बीमारी भी हो रही है। वही बच्चो को स्कूल आने जाने में समस्या हो रही है सड़क पर जहां देखो कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है से इससे गाँव के स्कूली बच्चो व ग्रामीणों को आने जाने में परिसनियो का सामना करना पड़ रहा है।
वही ग्राम दुरपा के सरपंच का कहना है कि सड़क की समस्या को देखते हुए जनपद में इसका आवेदन कर स्टीमेट नाली निर्माण के लिए दिया जा चुका है जल्द ही स्वीकृति के बाद बन जायेगा।