रायपुर : देवपुरी अमलीडीह महासंघ का निर्वाचन दिनांक 25 अगस्त को सम्पन्न हुआ। इस चुनाव प्रक्रिया बेहद शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं महासचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए हुआ। निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर श्री हेमंत ठाकुर उपाध्यक्ष पद पर श्री के के सिंग महासचिव पद पर श्री जिया उल हक एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री अजय धनवानी निर्वाचित हुए है। निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी के रूप में डॉ पुरुषोत्तम झा, प्राचार्य शासकीय महविद्यालय बलौदाबाज़ार रहे।
इस निर्वाचन में देवपुरी और अमलीडीह क्षेत्र के लोगो ने बड़ी उत्साह से सपरिवार आ कर मतदान किया।
ज्ञातव्य है कि देवपुरी अमलीडीह क्षेत्र में कई नई कालोनी होने के कारण अनेक समस्याये है। विगत 10-12 वर्षो से स्थानीय निवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। महासंघ विगत एक वर्ष से अस्तित्व में आने के बाद से ही इन सभी समस्याओ को शासन के समक्ष उठा रहा है और उसका समाधान भी हो रहा है। लोगो का मानना है की इस लोकतान्त्रिक प्रकिया से चुनाव हो जाने से महासंघ में नई शक्ति का संचार होगा।