रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सूरजपुर और बलौदाजार के दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 10:40 बजे नया बस स्टैंड का लोकार्पण करेंगे। वहीं सूरजपुर में गढ़कलेवा का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12:15 बजे बलौदाबाजार पहुंचेंगे। जिले के सिमगा ब्लॉक के सकरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। कार्यक्रम निपटाने के बाद दोपहर दोपहर 2 बजे तक रायपुर पहुंचेंगे।