रायपुर : नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने वाला देश का पहला राज्य है। प्रदेश सरकार सभी वर्गो को साथ लेकर सामाजिक समरसता के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है। हम सब को मिलजुलकर गांव और प्रदेश के विकास में भागीदार बनना है, तभी प्रदेश का विकास और तेजी से हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जनहित और सामाजिक समरसता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में आबादी के हिसाब से अन्य पिछड़ा वर्ग, के लिए 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 13 प्रतिशत और समान्य वर्ग के गरीब परिवारों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने की घोषणा की है। प्रदेश में अनुसूचित जनजाति को उनके आबादी के आधार पर 32 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। डॉ. डहरिया ने उक्त बाते आज रायपुर जिले के ग्राम गुजरा में आयोजित सम्मान समारोह में कही। सम्मान समारोह सतनाम सेवा समिति गुजरा द्वारा आयोजित की गई थी। डॉ. डहरिया ने इस मौके पर उपस्वास्थ्य केन्द्र और सामाजिक भवन में आहता निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रूपए देने की घोषणा की। डॉ. डहरिया ने जयस्तंभ परिसर में वृ़़क्षारोपण भी किया। आयोजको द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।
डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेश में लगभग 85 प्रतिशत की आबादी कृषिकार्य पर आश्रित है। मेहनत कश किसानों के बदौलत सबको भर पेट भोजन मिल रहा और जब किसान समद्ध होगा तो प्रदेश और देश समृद्ध होगा इसी बात को ध्यान में रखते हुए श्री भूपेश बघेल ने सरकार बनते ही किसान हित में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए किसानों के अल्पकालीन कृषि लोन माफ किया। साथ ही किसानों को धान का 2500 रूपए समर्थन मूल्य देने की घोषणा की। वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को पच्चीस सौ रूपए मूल्य प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य है। इसके अतिरिक्त घोषणापत्र में किए गए वादों में से लगभग आधा वादा पूरा किया जा चुका है। बाकी वादा को भी धीरे-धीरे पूरा किया जाएगा।
उन्होंने नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी जैसे छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी को बचाने ग्रामीणों से अपील की। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बनाए रखने के लिए किसानों और महिलाओं के प्रमुख त्यौहार तीजा का अवकाश देने की घोषणा की है। डॉ. डहरिया ने बताया कि श्री भूपेश बघेल की सरकार गुरू बाबा घासीदास के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने लगातार प्रयास कर रही है। हम सब को भी एकजुट होकर प्रदेश के विकास में योगदान देने की जरूरत है। उन्होंने सभी लोगों को प्रेमभाव और सौहाद्रपूर्वक मिलजुलकर सभी त्हौहार मनाने की अपील की। इस अवसर वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, श्री कोमल साहू, ग्राम गुजरा के सरपंच श्री संजय शर्मा, कवि श्री मीर-आली-मीर, सर्वश्री सनत बघेल, घनश्याम टण्डन, रेखराज पात्रे, भागवत बंजारे, सुखु साहू, रामचरण साहू, रामनिवास वर्मा, घसियाराम साहू, सोमनाथ, चन्द्रशेखर बघेल, शंकर बघेल सहित बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण उपस्थित थे।