पोषण माह में चलेगा कुपोषण मुक्ति के लिए अभियान : गांव से ब्लॉक स्तर तक जागरुकता अभियान

रायपुर : प्रदेश को कुपोषण मुक्त राज्य बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 01 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह-2019 का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह पिछले वर्ष से सितंबर में पोषण अभियान के अंतर्गत मनाया जाता है । इसका मुख्य उदेश्य समुदाय को पोषण के प्रति जागरुक करना है और कुपोषण को खत्म करना है।

इसी क्रम में इस वर्ष भी सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। ‘‘अनुपूरक आहार’’ इस वर्ष की थीम होगी। 6 माह से लेकर 2 साल तक के बच्चों के सम्पूर्ण मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए 6 माह के बाद स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की उपयोगिता बढ़ जाती है। इस दौरान जिला, परियोजना एवं आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
राज्य में फरवरी माह में वजन त्यौहार मनाया गया जिसमें प्रदेश के 23.37 प्रतिशत बच्चों में कुपोषण पाया गया। जबकि राजधानी रायपुर के 6 साल से कम उम्र के 20.51 प्रतिशत बच्चों्मे कुपोषण स्तर पाया गया जो कि सामान्य से कम वजन के हैं।

महिला एवं बाल विकास के रायपुर जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडेय ने बताया भोजन के साथ लोगों को थाली में जरुरी पोषक तत्व मिले इसके लिए सामुहिक प्रयास करना होगा। इसके लिए रायपुर जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के हितग्राहियों शिशुवती महिला, गर्भवती महिला, किशोरी और 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पुरक पोषण आहार दिया जाता है। उन्होंने बताया, पोषण माह का आयोजन 05 प्रमुख सूत्रों को लेकर किया जाएगा – शिशु का प्रथम 1000 दिवस, एनिमिया, डायरिया, हाथ धुलाई व स्वच्छता एवं पौष्टिक आहार (खाद्य विविधता)। कुपोषण पर व्यापक रोकथाम के उद्देश्य से, पोषण अभियान अंतर्गत माह सितम्बर 2019 में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है।

राज्यि सरकार ने पहली बार पूरे एक माह के लिए विविध कार्यक्रमों को आयोजित करने की रुपारेखा तैयार की है। 1 सितंबर से 30 सितंबर पोषण माह को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह, कृषक समूह की बैठक, ग्राम और ब्लॉाक स्तर पर पदयात्रा, रैली, सेमिनार, शिविर, चौपाल, स्थानीय त्यौैहार में पोषण गतिविधियों, उपस्वास्थ्य केंद्रों, महाविद्यालय, स्कूल में पोषण के प्रति जागरुकता लाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

वहीं राज्य् खाद्य एवं पोषण बोर्ड, भारत सरकार के प्रभारी मनीष यादव ने बताया पोषण बोर्ड द्वारा दो दिवसीय पोषण उन्नमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रायपुर जिले के सेक्टर खौली और सेक्टर नरदाहा में पिछले दिनों किया गया। कार्यक्रम में कुल 60 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण के दौरान कुपोषण होने के कारण तथा रोकथाम की जानकारी दी गयी। संतुलित आहार का महत्व व घर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री से पौष्टिक व्यंजन कैसे बना सकते है इस विधि प्रदर्शन किया गया जिनमें पौष्टिक बर्फी और पौष्टिक खिचड़ी बनाकर दिखाए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *