लिव इन रिलेशन में रह रही थी तलाकशुदा महिला, अचानक हुई गायब…फिर

यूपी के महाराजगंज जिले में लिव इन रिलेशन में रहने के दौरान पार्टनर ने ही प्रेमिका की हत्या कर दी. आरोपी वीरेंद्र साहनी तलाकशुदा महिला शर्मिली के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था. इस दौरान महिला तीन बच्चों की मां भी बनी. पुलिस ने छह महीने से लंबित चल रहे इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के मामले में आरोपी को जेल भेज दिया गया है. ये घटना पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट गांव की है. असल में, लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला छह महीने पहले गायब हो गई थी. उस दौरान महिला की मां की तहरीर पर पुलिस ने जुलाई 2020 में ही उत्पीड़न व अपहरण का केस दर्ज किया था. कोरोना के चलते पुलिस तत्परता से एक्शन नहीं ले पाई.

कोरोना काल के दौरान आरोपी को सर्दी जुकाम होने की वजह से पुलिस सख्ती नहीं दिखा पाई थी. इसके कारण आरोपी बच गया था. लेकिन इधर, लंबित विवेचना की फिर से जांच शुरू हुई तो मामला खुलने लगा. पुलिस ने महिला के लिव इन पार्टनर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी ने बताया कि वारदात वाली रात झगड़े के बाद महिला घर से जाने लगी. टेढ़ी घाट बांध पर विवाद शुरू हुआ. इस दौरान आरोपी ने ईंट से महिला के सिर पर वार कर दिया. बेहोश होने के बाद वह गिर गई. आरोपी ने फिर महिला को उठाकर नदी में फेंक दिया. जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने वीरेंद्र साहनी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक महिला के अकेले एक दो बार मुंबई और दिल्ली जाने से वीरेंद्र खफा था. उसे अपनी पार्टनर के चरित्र पर शक होने लगा था. पुरंदरपुर के एसओ आशुतोष सिंह ने बताया कि वीरेंद्र ने आठ साल पहले तलाकशुदा महिला को घर में पनाह दी थी. बिना शादी किए लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा. इस दौरान तीन बच्चियां भी पैदा हुईं. बाद में महिला और वीरेंद्र के बीच अक्सर विवाद होने लगा. वीरेंद्र ने महिला की हत्या 27 जून 2020 को ही कर दी थी. बाद में यह अफवाह फैला दी कि वह कहीं भाग गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *