स्पेनिश में एक कहावत है-‘प्यार और बागवानी साथ-साथ बढ़ते हैं।’ दरअसल, बागवानी कुदरत से गहरे लगाव यानी प्यार की भावना ही होती है। जिन लोगों को बागवानी का शौक होता है, वो लोग बहुत कोमल हृदय के संवेदनशील होते हैं। अगर किसी शादी-शुदा जोड़े को बागवानी से प्यार हो तो उनके रिश्ते पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ता है। उनके बीच झगड़े कम होते हैं, प्यार ज्यादा होता है। आप भी अपने रिश्ते को बेहतर, खुशहाल बनाने के लिए जीवनसाथी के साथ मिलकर बागवानी कर सकती हैं। कूल रहता है बिहेवियर हरी-हरी पत्तियां, लहराते-झूमते पौधे, खिले-खिले फूल, किसी का भी मूड बदल देते हैं। कहते हैं कि अगर कोई गुस्से में हो और रंग-बिरंगे, खिले-खिले फूल देख ले तो उसका गुस्सा आधा हो जाएगा। कहने का मतलब है, जो व्यक्ति बागवानी करता है, उसका बिहेवियर, मूड ज्यादातर कूल ही रहता है। यह बात कपल्स पर भी लागू होती है। साथ मिलकर बागवानी करने से उनका मूड पॉजिटिव रहता है। इससे उनका रिश्ता भी खुशहाल बना रहता है।