एक साल पहले जेठ को बहू ने दिए थे 75 हजार, जब मांगें पैसे तो कर दिया ये हाल

दुनिया से लेकर देश के कोने कोने तक जुर्म और घटनाओं के कोई न कोई नया मामला सामने आ यही जाता है, जिसके बारें सुनने मात्र से लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो जाता है। वहीं कोई न कोई हर दिन इस जुर्म का शिकार हो रहा है, आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर ऐ है , जिसकों सुनने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।

कोतवाली में एक मुहल्ला निवासी महिला ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि मैने अपने जेठ रफीक को एक वर्ष पहले 75 हजार रुपये उधार दिए थे। घटना दिनांक 21 जनवरी 2021 समय रात तकरीबन 8 बजे की है जब मैने रुपये मांगे तो मेरे जेठ ससुर, सास और देवर ने एक राय होकर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे घटना को देखकर मेरी बहिन बचाने आयी तो उक्त लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट के बीच मेरे कपड़े फट गए और मै अर्धनग्न हो गयी। पूर्व में भी इसी तरह की घटना उपरोक्त लोगों द्वारा घटित की जा चुकी है।

जिसकी सूचना मैने 112 नम्बर पुलिस को दी थी। परंतु उपरोक्त लोगो के खिलाफ कोई करवाई नहीं हुई। जिससे उनके हौंसले बुलंद है। महिला ने पुलिस से उपरोक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी करवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *