अगर आपके फोन में भारतीय रेलवे से संबंधित कोई ऐप होता है तो आप आसानी से रेलवे संबंधित PNR Status का पता लगा लेते हैं. लेकिन एक छोटे से काम के लिए अलग से अब आपको ऐप रखने की समस्या नहीं रहेगी. क्योंकि अब आपका WhatsApp यह काम कर देगा. इसके लिए यूजर को Railofy के नए फीचर का सहारा लेना होगा
इस फीचर के तहत रियल टाइम पीएनआर स्टेट्स और ट्रैन यात्रा की आप जानकारी प्राप्त कर कर सकते हैं. बता दें कि Railofy के नए फीचर में आपको सारी जानकारी एक ही स्थान पर मिलेगी. इसके जरिए आपको आने वाले अपकमिंग स्टेशनों की जानकारी भी मिल जाएगी
व्हाट्सऐप द्वारा रेलवे सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp को अपडेट करना होगा. इसे आप iOS या एंड्रॉयड दोनों ही प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से अपडेट कर सकते हैं.
इसके बाद व्हाट्सऐप Train Inquiry नंबर +919881193322 को अपने मोबाइल फोन में सेव करना होगा.
– इसके बाद आपको व्हाट्सऐप पर जाकर New Message के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यहां आपका कॉन्टैक्ट लिस्ट खुलेगा.
– इसके बाद आपको अपने फोन में इस कॉन्ट्रैक्ट यानी Railofy का चयन करना होगा. इसके बाद मैसेज विंडो में 10 डिजिट के पीएनआर नंबर को दर्ज करें और सेंड कर दें.-
– अब आपको रिप्लाई में आपके पीएनआर और ट्रेन की रियल टाइम जानकारी मिलती रहेगी.