जगदलपुर। आपसी विवाद के दौरान गुस्से में आए CRPF जवाने ने सर्विस रायफल से साथी जवानों पर गोलियां दाग दी। इस घटना में एक जवान की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। घटना जगदलपुर स्थित केशलूर क्षेत्र के CRPF कैंप का है।
केशलूर स्थित सीआरपीएफ की 241वीं बटालियन में शुक्रवार सुबह जवान गिरीश का साथी जवानों से विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर गुस्से में आए गिरीश ने सर्विस रायफल से गोली दाग दी। गोली लगते ही साथी जवान प्रामोद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा जवान संतोषी की हालत गंभीर है।
उसे जगलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत काफी नाजुक है और जल्द ही रायपुर रेफर किया जा सकता है। घटना के बाद सीआरपीएफ के अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए। मामले की जांच की जा रही है।