दिल्ली पुलिस ने 19 साल के एक लड़के को सनसनीखेज तरीके से 50 से अधिक महिला को ब्लैकमेल करने मामले में अरेस्ट किया गया है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (Delhi Police Cyber Cell) ने इस 19 साल के युवक को एनसीआर के फरीदाबाद (Faridabad) से गिरफ्तार किया है. पुलिस की साइबर सेल ने हरियाणा के फरीदाबाद के एक 19 वर्षीय व्यक्ति को कथित रूप से 50 महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए गिरफ्तार किया है, उन्हें फोटो भेजकर छेड़छाड़ करता था.
यह 19 साल का युवक कई महिलाओं से पैसे भी ऐंठ चुका था. वह महिलाओं के फोटोज सोशल मीडिया से उठाता था और उनमें फोटोशॉप के जरिए छेड़डाड़ करता था. कुछ महिलाओं ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली की सीमा से लगे हरियाणा के फरीदाबाद से अरेस्ट किया है.