रेलवे भर्ती : सेनेटरी पैड को टटोलकर पूछा, जांच के नाम पर अभद्रता का आरोप

रायपुर। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी के लिए आयोजित की जा रही भर्ती परीक्षाओं में जांच के दौरान अभद्रता का आरोप कैंडिडेट्स ने लगाया है। 28 दिसंबर से रेलवे की भर्ती परीक्षाएं प्रारंभ हुई हैं। राजधानी रायपुर के सरोना स्थित पार्थिवी प्रोविन्स में इसके लिए सेंटर बनाया गया है। यहां प्रतिदिन 200 से 300 कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं। परीक्षा देकर निकले कैंडिडेट्स का कहना है कि कोरोना के बाद भी उनकी तलाशी छूकर ली गई। तलाशी के दौरान महिला कैंडिडेट्स के दुपट्टे हटवा दिए गए। सलवार सूट के नाड़े को भी छूकर देखा गया। एक महिला परीक्षार्थी के मुताबिक, सेनेटरी पैड को भी टटोलकर पूछा गया कि यह क्या है। बालों में क्लचर या किसी भी तरह के हेयर क्लिप होने पर उन्हें भी हटा दिया गया। बाल खुलवाकर उनके द्वारा दिए गए रबर को बांधने कहा गया। उनका आरोप है कि इस तरह की जांच से उन पर मानसिक रूप से बुरा प्रभाव पड़ा है। वे परीक्षा भी अच्छी तरह से नहीं दिला सके हैं। बॉडी टच की मनाही होने के बाद भी शरीर के अंगों को छूकर देखे जाने का आरोप अभ्यर्थियों ने लगाया है। इसलिए लगाया टेप : वहीं रेलवे बोर्ड का कहना है कि उनके द्वारा पहले ही कैंडिडेट्स को निर्देश दिए जा चुके थे कि परीक्षा में किसी भी तरह के गहने पहनकर नहीं आना है। इसके बाद भी अभ्यर्थी गहने पहनकर पहुंच रहे हैं। गहने नहीं निकाले जा सकने की स्थिति में उन पर टेप इसलिए लगाया जाता है, ताकि गहनों में किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हो, तो उसकी सक्रियता खत्म की जा सके अथवा कैमरा होने पर वह ब्लॉक हो जाए। गहन जांच की व्यवस्था इसलिए की गई है, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी परीक्षा में ना हो। बॉडी टच से मना किया है : रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एके मिश्राम का इन आरोपों पर कहना है कि कोरोना के चलते शरीर को छूने से मना किया है। मेटल डिटेक्टर से ही जांच की जा रही है। प्रवेशपत्र में परीक्षा संबंधित सभी निर्देश पहले ही दे दिए थे। मैसेज भी भेजा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *