रायपुर। रायपुर रेल्वे चाइल्ड लाईन (1098) द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेल्वे स्टेशन रायपुर में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमे रेल्वे स्टेशन रायपुर के कुली शामिल हुए। इस कार्यक्रम में रेल्वे चाइल्ड लाईन के केंद्र समन्वयक प्रवीण सोनवानी के द्वारा स्टेकहोल्डर्स को बताया गया कि कोरोना संक्रमण और तालाबंदी के दौरान बच्चों के मन मस्तिष्क में विशेष प्रभाव पड़ा है। उन्हें समान्य अवस्था मे लाने के लिए टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मानसिक स्वास्थ्य मनोसामाजिक समर्थन के अंतर्गत बच्चों के दो वर्गों में गतिविधियां किया जा रहा है। इस तकनीकी की सहायता उपकरण में बच्चों के मनोसामाजिक समर्थन के लिए बच्चों में मानसिक तनाव, उत्तेजनाओं को नियंत्रित करने के लिए मंडला पद्धति जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी की सहायता की गतिविधियां दी गई।
रेल्वे चाइल्ड लाईन टीम द्वारा बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य,तनाव, भय,चिंता, उपेक्षा,हताशा, एकाकीपन, गुस्सा, जैसे भावात्मक विषयों पर किशोरी स्टेकहोल्डर्स को प्रशिक्षित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में रायपुर रेल्वे स्टेशन के निदेशक श्री बी.टी. वी. राव ने सक्रिय रूप से भाग लिया उन्होंने कहा कि रेल्वे परिसर और आस-पास जो भी बालक संरक्षण विहीन अवस्था में मिलता है, तो तत्काल रेल्वे चाइल्ड लाईन की टीम को सूचित किया जाता है। बालक को उचित संरक्षण व सुरक्षा रेल्वे चाइल्ड लाईन रायपुर द्वारा प्रदान की जाती है।
इस जागरूकता अभियान में संचालित परियोजना के अंतर्गत शेष वर्मा,ललित साहू,मुकेश कुमार,मधु बारले,भारती नागवंशी,भूषण ध्रुव,महेश्वरी साहू,दयानंद गेन्द्रे,आदित्य,व रीना जगत का सक्रिय योगदान रहा।