छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज रविवार को दिल्ली में अपनी पार्टी कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पर पहुंचे, लेकिन वह उनसे नहीं मिल सकीं. छत्तीसढ़ के मुख्यमंत्री ने स्वयं बताया कि सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हुई. सीएम बघेल ने कहा, मैडम(सोनिया गांधी) से मुलाकात नहीं हुई. प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई है. औपचारिक भेंट हुई है. बहुत सारी बातें हुई. अब मैं हमारे प्रभारी पुनिया जी और वेणुगोपाल जी से मुलाकात करूंगा
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बदले जाने की बात को लेकर कहा, छत्तीसगढ़ में तीन चौथाई से भी ज़्यादा बहुमत है और वहां गठबंधन की सरकार नहीं है. पार्टी हाईकमान का निर्देश है कि मुझे मुख्यमंत्री पद संभालना है जिस दिन हाईकमान का निर्देश होगा कि मुख्यमंत्री पद कोई दूसरा संभालेगा तो वो संभाल लेगा
छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल के इस बयान के बाद तेजी सेे सियासी जगत में हलचल की आहट है.