रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को 252 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जबकि 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 370 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं. प्रदेश में औसत पॉजिटिव दर 0.6 प्रतिशत हो गया है. छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 81 हजार 303 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 482 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार 28 हो गई है
देखें जिलेवार आंकड़े-