दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए मामले और मौतों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है, जिसके बाद से जिंदगी के पटरी पर लौटने की उम्मीदों को झटका लगा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 9 हफ्ते से कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद पिछले हफ्ते दुनिया में कोरोना वायरस के करीब 30 लाख नए मामले आए हैं और मौत के मामलों में भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह पिछले सप्ताह संक्रमण के मामले 10 प्रतिशत बढ़ गए हैं।
डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि सबसे ज्यादा ब्राजील, भारत, इंडोनेशिया और ब्रिटेन से संक्रमण के मामले आए। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि भारत में सबसे पहले पहचान के बाद अब तक ‘डेल्टा स्वरूप के 111 देशों में मामले आ चुके हैं और आगामी महीनों में वैश्विक स्तर पर इसी स्वरूप के ज्यादा मामले होंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि आगे कोविड-19 का और संक्रामक स्वरूप उभर सकता है और सामाजिक दूरी, अन्य नियमों का पालन नहीं करने से कई देशों में ज्यादा मामले आने, अस्पतालों में मरीजों और मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
डब्ल्यूएचओ ने माना कि कई देश अब कोविड-19 संबंधी पाबंदियों को खत्म करने के दबाव का सामना कर रहे हैं लेकिन आगाह किया कि भीड़भाड़ और यात्रा के दौरान संक्रमण के प्रसार के गलत आकलन से वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।