रायपुर। देशभर में आज विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज छत्तीसगढ़ में भी कई कार्यक्रम में होंगे। कोरोना के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह वर्चुअल कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगा। इससे पहले सीएम बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशवासियों विशेषकर आदिवासी समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।