मूल निवासी भिलाई का, हाल मुकाम राजनांदगांव: धंधा है रायपुर से नागपुर तक चेन स्नेचिंग

दुर्ग। दुर्ग में महिला से चेन स्नेचिंग करने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस तमाम जद्दोजहद कर रही थी। वह लूट के बाद CCTV में भी कैद हुआ था, लेकिन कुछ पता नहीं चला रहा था। इस पर पुलिस ने मुखबिर लगाने के साथ ही मिले हुए फुटेज पर फोकस किया। इसके बाद साइबर सेल की टीम पीछा करते हुए राजनांदगांव तक पहुंच गई। वहां टीम ने देर रात छापा मारा और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने भिलाई और रायपुर में वारदात करने की बात कबूल ली। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी छावनी निवासी जैकी है। वह पुराना बदमाश है। उसने रायपुर में कई चेन स्नेचिंग की और फिर नागपुर भाग गया था। वहां भी चेन स्नेचिंग करने लगा। उसे नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद जेल भेज दिया गया। जेल से छूटने के बाद भिलाई लौटा था, लेकिन यहां ना रहकर राजनांदगांव में किराये से रहना शुरू कर दिया। वहां से आकर लूट करता और नांदगांव भाग जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *