सीएम भूपेश बघेल ने ढाई-ढाई साल के सवाल पर कहा कि तीन चौथाई बहुमत और 70 विधायकों का समर्थन है. इससे बड़े मेजॉरिटी और कहां है. बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायकों का दिल्ली जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बाद एक अलग-अगल बहानों के साथ विधायक से लेकर मंत्री तक दिल्ली पहुंच रहे हैं.
गौरतलब है कि जशपुर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में कुर्सी की दौड़ को लेकर कांग्रेस पार्टी में राजनीति गिरावट की पराकाष्ठा देखने को मिल रही है. कांग्रेस दिल्ली नेतृत्व का निर्णय को बदलने के लिए विधायकों को बार-बार दिल्ली दौड़ना पड़ रहा है. इस वजह यहां दो महीने से बगैर मुख्यमंत्री के ही सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को यह तय कर देना चाहिए कि मुख्यमंत्री कौन रहेगा.
रमन सिंह ने कहा कि जशपुर का जूदेव परिवार ने न केवल भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में अग्रणी भूमिका निभाई है, बल्कि ऑपरेशन घर वापसी जैसे कार्यों की बदौलत सामाजिक क्षेत्र में भी जूदेव परिवार का विशेष योगदान रहा है. डॉ. रमन सिंह आज जशपुर में दिवंगत पूर्व विधायक युध्दवीर सिंह के श्रधांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे.