गोरखपुर में सीएम बघेल ने योगी को बताया ‘बुलडोजर नाथ’, खिलखिला उठीं प्रियंका गांधी

रायपुर/लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर और तेज-तर्रार नेता भूपेश बघेल ने यूपी के गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘बुलडोजर नाथ’ कहा है। जब उन्होंने ऐसा कहा, मंच पर यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे। गौरतलब है कि आज गोरखपुर में कांग्रेस की बड़ी चुनावी रैली और सभा है, जहां स्टार प्रचारक के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद हैं। वे यूपी चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से सीनियर ऑब्जर्वर हैं ही। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘बुलडोजर नाथ’ कहा। उन्होंने कहा कि ये वे लोग हैं जो गांधी को नमन करते हैं, लेकिन नाथूराम की तरह गांधी की हत्या भी करते हैं, लेकिन हम गांधी-इंदिरा के विचारों पर चलने वाले लोग हैं। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि उन्हें योगी आदित्यनाथ नहीं, बल्कि ‘बुलडोजर नाथ’ कहा जाना चाहिए। अपने तल्ख तेवर के लिए मशहूर भूपेश बघेल ने जब ऐसा कहा, मंच पर बैठी प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं के चेहरे खिल गए।

गौरतलब है कि एक तरफ जहां कांग्रेस महासचिव और कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी पूरे राज्य का दौरा कर पार्टी को मजबूत करने में जुटी हैं, वहीं राज्य के वरिष्ठ पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी प्रियंका के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सियासत में अपनी जमीन तलाशने के लिए कांग्रेस पुरजोर कोशिश में लगी हुई हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रियंका सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में हुंकार भरने जा रही हैं। इस प्रतिज्ञा रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी बघेल को सौंपी गई थी। बघेल और उनकी टीम रैली की तैयारियों में जुट गई थी। एक तरफ जहां रैली में प्रियंका कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रही हैं, तो दूसरी ओर आठ घोषणाओं को पूरा करने का वादा भी करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *