रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश में फिर से पाबंदियां लगनी शुरू हो गई है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना को लेकर आपात बैठक ली।
जिसमें सीएम ने कोरोना के रोकथाम को लेकर कई उपायों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बड़े आयोजनों और सभा पर रोक लगेगी। वहीं प्रदेश में कोरोना जांच ज्यादा से ज्यादा किए जाएंगे। होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन किए जाएंगे।
लॉकडाउन लगाने को लेकर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब दिया। सीएम ने कहा कि लॉकडाउन हमारा अंतिम निर्णय होगा। हालांकि फैसला लेने से पहले हर वर्ग के लोगों से चर्चा होगी। इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
देखें कोरोना के आंकड़ें
रविवार को प्रदेश में कोरोना के 290 नए मामले सामने आए। महज 15 हजार 978 टेस्ट में 290 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। सबसे ज्यादा के रायपुर में 90, बिलासपुर में 52, कोरबा में 40 मरीज, रायगढ़ में 37 और दुर्ग में 33 मरीज मिले। जिसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1273 हो गई है।