जल्द शुरू होगा बहरी अमिलिया मार्ग, सीएम के निर्देश के बाद सख्त हुआ प्रशासन

सीधी
जैसा कि आपको पता है कि विगत करीब 3 माह से बंद पड़े अमिलिया बहरी मार्ग पर स्थित जोगदह पुल जल्द ही शुरू हो जाएगा इस बात की जानकारी देते हुए एसडीएम सिहावल द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।

5 माह से लोगों का आवागमन प्रभावित
हम आपको बताते चलें कि बंद पड़े बहरी अमिलिया मार्ग की मुख्य वजह जोगदहा पुल है जो कि क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी कुछ मरम्मत हो गई है। लेकिन तकनीकी कारणोंवश अभी चालू नहीं किया गया है। जिसे लेकर कल सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लहिया में आयोजित सभा में भरे मंच से कलेक्टर को निर्देशित किया गया था। कि परीक्षण उपरांत हल्के वाहनों का आवागमन चालू किया जाए जिस पर गंभीरता जताते हुए कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा उक्त दायित्व एसडीएम सिहावल आर. के. सिन्हा को सौंपा गया है। अब जल्द ही एमपीआरडीसी व पीडब्ल्यूडी सेतु पुल का परीक्षण करेगा और तकनीकी समस्याएं हल होने के बाद भारी वाहनों को छोड़कर छोटे वाहनों की निकासी को प्रशासन मंजूरी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *