राजनादगांव : अंबागढ़ चौकी के ग्राम करमरी के आश्रित ग्राम हिड़कोटोला में एक मकान के किचन में शावक तेंदुआ घुसने से गाँव मे हडक़म्प मच गया..जब घर के सदस्यों को पता लगने पर वन विभाग को सूचित किया गया मोहला और अंबागढ़ चौकी वन विभाग की टीम अपनी बंदोबस्त के साथ गाँव के रवाना हुए कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम द्वारा शावक तेंदुआ को पकड़ने में सफलता मिली..टीम द्वारा शावक तेंदुआ को लेकर अम्बागढ़ चौकी वन विभाग में लाया गया और शावक का स्वास्थ परीक्षण किया गया, शावक तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने जंगल मे ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया।
तेंदुआ पहुचा किचन में
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG-20190607-WA0081.jpg)