नई दिल्ली
मेटा-ओन्ड इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप की तरफ डिसअपियरिंग फीचर को नया अपडेट दिया जा रहा है। दरअसल वॉट्सऐप की ओर से साल 2020 में डिस्अपियरिंग मैसेज फीचर लॉन्च किया गया था। यह एक यूनीक फीचर है, जो आपको अपने सीक्रेट मैसेज को डिलीट करने का मैसेज देता है। साधारण शब्दों में समझें, तो यह फीचर यूजर्स को एक तय वक्त के बाद भेजे गए मैसेज को खुद ब खुद डिलीट हो जाता है। इसके लिए आपको तय करना होता है कि आखिर आपका भेजा गया मैसेज पढ़ने के किनती देर बाद डिलीट हो जाएं।
सालों पुराने सीक्रेट मैसेज होंगे गायब
इसके लिए अभी तक WhatsApp यूजर्स को चार टाइम स्लॉट 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन दिए जाते थे। हालांकि कंपनी इसीक संख्या बढ़ाकर 15 कराना चाहता है। ऐसे में वॉट्सऐप यूजर्स 1 घंटे, 180 दिन, 60 दिन, 30 दिन, 21 दिन, 14 दिन, 6 दिन, 5 दिन, 4 दिन, 3 दिन, 2 दिन, 12 घंटे, 6 घंटे, 3 घंटे और 1 घंटे का ऑप्शन सेलेक्ट कर पाएंगे।
WhatsApp अपने यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए डिसअपियरिंग मैसेज फीचर देता है। यह फीचर यूजर्स को किसी भी मैसेज को हमेशा के लिए स्टोर करने की छूट नहीं देता है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक नया फीचर फिलहाल डेवलपिंग फेज में है। वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा अपडेट से इसकी जानकारी मिली है। ऐसे में जल्द ही इस फीचर को रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि अभी कंफर्म नहीं है कि नया अपडेट iOS और एंड्राइड के लिए एक साथ जारी किया जाएगा या नहीं।
कैसे काम करता है नया फीचर
मान लीजिए आपने वॉट्सऐप से किसी को रात 10 बजे एक सीक्रेट मैसेज भेजा है। आप चाहते हैं कि कोई दूसरा कभी आपके मैसेज न पढ़ सकें, तो आप डिस्अपियरिंग फीचर की मदद से मैसेज डिलीट कर सकते हैं। अगर आप डिसअपियरिंग पीचर सेट करते हैं, तो आपका भेजा गया मैसेज यूजर के पढ़ने के बाद डिलीट हो जाएगा।