अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो बेस्ट ऑप्शन है OnePlus 10R

नई दिल्ली

वनप्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus 10R सस्ता हो गया। फोन अपनी लॉन्च कीमत से 7000 रुपये सस्ता हो गया है। फोन को साल 2022 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त फोन की कीमत 38,999 रुपये थी। लेकिन कीमत में कटौती होने के बाद OnePlus 10R की कीमत 31,999 रुपये रह गई है।

बता दें कि यह दूसरी बार है, जब OnePlus 10R की कीमत में कटौती हुई है। जब पहली बार कटौती हुई थी, उस वक्त OnePlus 10R के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये हो गई थी। जबकि इसके 80W चार्जर 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये हो गई थी। वही 150W वाले 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रह गई थी।

दूसरी बार 3000 रुपये की हुई कटौती
हालांकि एक बार फिर OnePlus 10R की कीमत में 3000 रुपये की कटौती हुई है। इसके बाद 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रह जाती है। वही 80W, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये हो गई है। जबकि 150W 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये हो गई है। OnePlus 10R स्मार्टफोन की नई कीमत को अमेजन इंडिया पर लिस्ट कर दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 10R एक अफोर्डेबल वर्जन वाला स्मार्टफोन है। फोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्पले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz है। फोन में 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mA की बैटरी दी गई है। इसके दो अन्य मॉडल 80W चार्जिंग बैटरी के साथ आते हैं।OnePlus 10R स्मार्टफोन में Sony IMX766 सेंसर वाला एक 50MP कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। साथ ही एक 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। OnePlus 10R स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8100 Max चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *