Chhattisgarh – सामान्य से कम ठंड, एक हफ्ते तक ऐसा ही रहेगा मौसम

रायपुर।  राजधानी समेत प्रदेश के दक्षिण इलाकों में अभी सामान्य से कम ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञानियों का दावा है कि अगले एक हफ्ते तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। इसकी वजह हिमालय की तराई से इस इलाके में ठंडी हवा नहीं आने को बताया जा रहा है। राजधानी में पिछले एक हफ्ते से सामान्य से कम ठंड पड़ रही है।

पिछले कई सालों के रिकार्ड को देखा जाए तो नवंबर के आखिरी हफ्ते में राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता था। रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री ऊपर है। इसी तरह से न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा।

अंबिकापुर में सामान्य है ठंड

प्रदेश के अंबिकापुर में ठंड सामान्य पड़ रही है। रायपुर में एक दिन पहले शनिवार को उत्तर-पश्चिम हवा चलने से गर्मी लग रही थी। रविवार को भी यही स्थिति रही। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा बताते हैं कि अब उत्तरी-पूर्वी हवा आएगी तभी ठंड पड़ेगी। फिलहाल कई तरह के व्यवधान से हिमालय की तराई से हवा नहीं आ रही है। इसकी वजह से यहां ठंड नहीं महसूस हो रही है।

26, 27 और 28 नवंबर को बढ़ेगा तापमान

आने वाले समय में लगातार तापमान बढ़ेगा। 26, 27 और 28 नवंबर तक तापमान बढ़ेगा। इससे अभी इस हफ्ते ठंड नहीं पड़ेगी। तापमान में फिलहाल कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

कहां कितना रहा तापमान

शहर का नाम अधिकतम न्यूनतम

रायपुर शहर 31.0(+1) 18.3(+3)

माना एयरपोर्ट 30.4(+1) 16.8(+2)

बिलासपुर 29.6(0) 15.8(-1)

पेंड्रारोड 28.8(+2) 12.6(-1)

अंबिकापुर 25.2(0) 12.4(+1)

जगदलपुर 29.5(+1) 13.6(0)

दुर्ग 32.6(+3) 12.8(-2)

राजनांदगांव 31.0(+6) 17.1(+1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *