कोरबा – फूलदास महंत (जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग शहर, कोरबा) की माता जी स्वर्गीय श्रीमती पुनी बाई महंत जी के बरसी का कार्यक्रम रखा गया है जिसके अंतर्गत कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे लाल घाट स्थित मठ म में फूल अर्पित कर पूजा अर्चना एवं शाम को 6:00 बजे इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय कोरबा में मरीजों को फल वितरण एवं लालघाट बस्ती में प्रसाद स्वरूप खिचड़ी एवं फल वितरण किया जावेगा उक्त कार्यक्रम में समस्त कांग्रेश परिवार व बालकों निवासी उपस्थित होंगे।
फूलदास महंत (जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग शहर, कोरबा) की माता जी स्वर्गीय श्रीमती पुनी बाई महंत के बरसी का कार्यक्रम कल मंगलवार को
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230403-WA0029-780x710.jpg)