रायपुर। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बुकिंग पर सस्ते में खाना, नाश्ता उपलब्ध कराने वाली ऑनलाइन फूड कंपनियां अब अपना खुद का खाना बनाकर बेचने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि कुछ कंपनियों ने तो शहर के अंदर ही अपना ठिकाना ढूंढना शुरू कर दिया है और कुछ ने तो अपना ठिकाना ढूंढ लिया है। कारोबारी सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन फूड सस्ते में उपलब्ध कराने वाली एक बड़ी कंपनी द्वारा राजधानी में जयस्तंभ चौक के पास अपना किचन भी तैयार किया जा रहा है। इस कंपनी के साथ ही कुछ अन्य कंपनियां भी अब यह तैयारी कर रही है। दूसरी ओर इन दिनों ऑनलाइन सस्ते होटल्स उपलब्ध कराने वाली कंपनियां भी बड़ी तेजी के साथ ही अपना विस्तार करने में लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि ये कंपनियां लोगों के घरों के साथ ही कॉम्पलेक्स किराए पर ले रही है और उसे ही सस्ते में उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने की तैयारी में है।
इसे देखते हुए बड़े-बड़े होटल समूहों ने भी अपने होटल में ही रूम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं और कुछ ने तो रूम बढ़ा भी दिए हैं और इन्हें बजट कमरों के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही उपभोक्ता द्वारा पार्टी के लिए बुकिंग कराया जाता है तो उसे अतिरिक्त कमरे भी मुफ्त में मिल जाते हैं।
होटल कारोबारियों में बढ़ी हलचल
बताया जा रहा है कि इन दिनों होटल कारोबारियों में भी हलचल बढ़ने लगी है। होटल कारोबारियों का कहना है कि अब यह देखना होगा कि जब यह ऑनलाइन फूड कंपनी पूरी तरह से मार्केट में आ जाएगी तो उसकी क्या रणनीति होने वाली है। उसकी रणनीति के आधार पर ही उनके द्वारा भी प्लानिंग बनाई जाएगी, क्योंकि ये कंपनियां पूरी तरह से डिस्काउंट का ही खेल खेलती है। कारोबारी सूत्रों का कहना है कि ऑनलाइन फूड कंपनियों के भी सीधे-सीधे इस तरह मार्केट में उतरने से होटल्स इनका बहिष्कार भी कर सकते है।
आकर्षक पैकेज होने लगे उपलब्ध
शादी सीजन को देखते हुए होटलों में इन दिनों शादी पार्टी के लिए आकर्षक पैकेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जीएसटी में हुई कटौती के कारण इन पैकेजों के दाम भी सस्ते हो गए हैं।