आज इन दो राशिवालों पर है भगवान की कृपा, मिलेगा सब-कुछ

मेष- आज वास्तव में कोई बड़ी परेशानी नहीं है और धन का आवक बना रहेगा. आज खर्च की अधिकता रहेगी. बेकार के पचड़ों में फंसे रहेंगे. मन परेशान रहेगा. आज आपकी प्रेम की ठीक स्थिति है.

वृषभ- आज आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और अर्थ के मामले में चली आ रही परेशानियां दूर हो जाएंगी. आज मन अशांत रहेगा और प्रेम की थोड़ी मध्यम स्थिति है. आज काम में सफलता मिलेगी और करीब-करीब ठीक स्थिति रहेगी.

मिथुन- आज उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे और पैतृक सम्पत्ति में इजाफा होगा और पिता का आशीर्वाद मिलेगा. आज कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं और अच्छी स्थिति है. आज अज्ञात भय परेशान करेगा. आज प्रेम में गड़बड़ हो सकती है.

कर्क- आज जोखिम से उबर चुके हैं और अच्छे दिनों की तरफ बढ़ रहे हैं. आज आप धर्म-कर्म में भाग लेंगे और साझेदारी में समस्या आएगी. आज प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है.

सिंह- आज जोखिम से उबर जाएंगे. आज आपका समय थोड़ा खराब चल रहा है और जोखिम भरा समय है तो रिस्क न लें. आज प्रेम मध्यम है और अच्छे की ओर बढ़ रहे हैं.

कन्या- आज आप बहुत मस्ती करने वाले हैं और अक्रामकता पर काबू रखें वरना काम बिगड़ सकता है. आज प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्भव है और पति-पत्नी के बीच चली आ रही परेशानी दूर होगी.

तुला- आज गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी और शारीरिक तापमान बढ़ा रहेगा. आज बुजुर्गों से आशीर्वाद मिलेगा और कुल मिलाकर अच्छा समय है. आज मन भयग्रस्त रहेगा और भगवान की आप पर कृपा रहेगी जिससे सभी काम बन जाएंगे.

वृश्चिक- आज बुद्धि से काम लेंगे और भावनाओं में बहकर कोई निर्णय मत लीजिए क्योंकि इससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं. आज प्रेमी-प्रेमिका में अनबन हो सकती है और जीवनसाथी के करीब आएंगे. आज व्यवसाय ठीकठाक रहने वाला है.

धनु- आज भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्भव है और मां से निकटता होगी. आज कुल मिलाकर अच्छी स्थिति है और अभी कुछ परेशानियां रहेंगी. आज प्रेम की पहले से बेहतर स्थिति है. आज भगवान आप पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं.

मकर- आज जो करना चाहते हैं कर सकते हैं क्योंकि यह समय है अपनी योजनाओं को लागू करने का. आज शुभ कार्यों में संलग्न रहेंगे और खर्च की थोड़ी अधिकता हो सकती है. आज प्रेम में दूरी बनी रहेगी.

कुंभ- आज हिम्मत नहीं हारेंगे और आर्थिक जोखिम न लें. वाणी पर नियंत्रण रखें. आज प्रेम में मध्यम स्थिति रहेगी. आज व्यवसाय की स्थिति ठीक है और सेहत की भी स्थिति ठीक है.

मीन- आज आप नायक नायिका जैसे चमक रहे हैं और आप जैसा चाह रहे हैं वैसा होगा. आज जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्धता रहेगी और पिछली परेशानियां याद आ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *