DGP अवस्थी का आकस्मिक निरीक्षण.. टीआई भावेश समेत सात पुलिस कर्मी निलंबित

रायपुर,27 नवंबर । DGP डी एम अवस्थी ने आकस्मिक निरीक्षण की आज से शुरुआत की है। डीजीपी धमतरी ज़िले के भखारा थाना पहुँचे और इस आकस्मिक निरीक्षण का नतीजा यह रहा कि,TI समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित हो गए।
DGP डीएम अवस्थी के साथ डीआईजी ओ .पी. पॉल, डीआईजी आर. एस. नायक और AIG देवनाथ मौजुद थे। DGP अवस्थी ने देर शाम अचानक कहा
“चलिए, आज से आकस्मिक निरीक्षण शुरु करते हैं”
DGP डीएम अवस्थी यह कहकर सहयोगी अधिकारियों के साथ रवाना हो गए और यह किसी को नहीं पता था कि, डीजीपी जाएंगे कहाँ। डीजीपी का क़ाफ़िला धमतरी से अचानक मुड़ा और सीधे भखारा थाना जा पहुँचा।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने पूरे थाने का निरीक्षण किया और जब तक कि थाने का अमला समझता या कि सम्हाल पाता तब तक अव्यवस्थाओं और गणवेश समेत कई लापरवाहीयों ने डीजीपी को सख़्त नाराज कर दिया।
DGP डी एम अवस्थी ने कहा
“यह लापरवाही और अव्यवस्था अक्षम्य है.. गणवेश का पता नहीं.. जिंस टी शर्ट में हैं.. थाने में अव्यवस्था अपने चरम पर है.. आप कैसे जनता के प्रति जवाबदेह माने जाएं या कि कैसे यह माना जाए कि, आप जनता को संतुष्ट कर पाते होंगे..”
मौक़े पर ही DGP डीएम अवस्थी ने टीआई भावेश गौतम समेत सात पुलिसकर्मीयों को निलंबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *