कोरबा । Korba News पुलिस अभिरक्षा से थाना स्टाफ को चकमा देकर फरार हुए दुष्कर्म के आरोपित को कटघोरा पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम शोधन यादव है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित पर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप है। इस शिकायत के बाद उसे पिछले साल अक्टूबर मेंपुलिस थाने पर लाया गया था।
पुलिस की पूछताछ से पहले ही थाने से भाग गया था
बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस उससे पूछताछ करती, इससे पहले ही वह हथकड़ी समेत थाने से भाग निकला। इस फरारी के बाद पुलिस ने उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी लेकिन उसका कोई सुराग उन्हें नहीं मिला था।
आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली
जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ली थी। अारोपित के मोबाइल नंबर को लगातार ट्रेस किया जा रहा था। इसी प्रक्रिया के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपित शोधन महाराष्ट्र के पुणे में मौजूद हो सकता है।
पुष्टि होते ही पुलिस बल को
पुलिस के लिए यह सुराग अहम साबित हुआ। बताया जाता है कि आरोपित की मौजूदगी की पुष्टि होते ही कटघोरा थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने एसआई केके दुबे, प्रधान आरक्षक व अन्य आरक्षकों की एक विशेष टीम का गठन कर इसे पुणे के लिए रवाना किया. जहाँ से आरोपी शोधन को गिरफ्तार कर कटघोरा लाया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ बलात्कार और भादवि की धारा 224 के तहत अपराध पंजीबद्ध की है ।