नई दिल्ली
घरेलू इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Mivi का नया इयरबड्स Mivi K7 भारत में लॉन्च हो गया है। Mivi K7 इयरबड्स को स्लीक और एलिगेंट डिजाइन में पेश किया गया है। इयबड्स 5 कलर ऑप्शन ब्लैक, पिंक, ग्रीन, ब्लू और बिंज कलर ऑप्शन में आता है। इयरबड्स की कीमत 1499 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट और Mivi वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
इयरबड्स में मिलेगा ENC सपोर्ट
Mivi K सीरीज इयरबड्स एक "मेक इन इंडिया" ऑडियो प्रोडक्ट है। इयरबड्स में शानदार क्वॉलिटी और इनोवेशन और अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में आता है। इयरबड्स AI-इनेबल्ड न्वॉइज कैंसिलेशन (ENC) सपोर्ट के साथ आता है, जिससे बैकग्राउंड न्वाइज को कैंसिल किया जा सकता है। बता दें कि ENC मतलब एन्वॉयरेमेंट न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर सपोर्ट दिया गया है। यह इयरबड्स आसपास के शो को कम करने का का काम करता है। इसमें इन्हैंस कॉल क्लैरिटी मिलती है। इयरबड्स में AAC और SBC ऑडियो कोड्स दिए गए हैं। इयरबड्स एंड्रॉइड और iOS सपोर्ट के साथ आता है।
मिलेगी 60 घंटे की बैटरी
Mivi K7इयरबड्स में ड्यूल इन माइक सिस्टम दिया गया है। इयरबड्स में स्टेयरी नाइट इफेक्ट दिया गया है। इयरबड्स शानदार मेटालिक फिनिश में आता है। Mivi K7 में लेटेस्ट कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ 5.3 के साथ 10 मीटर की रेंज मिलती है। Mivi K7 इयरबड्स में 13 mm ड्राइवर दिया गया है, जिसमें स्ट्रांग बेस इफेक्ट मिलता है। इसमें गेमिंग के दौरान 50ms लेटेंसी सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें IPX4.0 रेटिंग सपोर्ट मिलेगा। इयरबड्स में 60 घंटो का प्लेबैक टाइम मिलता है। इयरबड्स में 402mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही इसमें टाइप- C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।