रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने धान खरीदी को लेकर जमकर हंगामा कर दिया। नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में पहुंचते ही विपक्ष के 15 सदस्य स्वत: निलंबित हो गए।
विधानसभा नियमावली की धार 250 (अ) के तहत सदस्यों का निलंबन हुआ है। निलंबन के बाद सभी सदस्य गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए।
धान खरीदी के लिए रकबा कम करने पर बीजेपी के सदस्य हंगाम कर रहे थे। सत्ता पक्ष की तरफ से भी बीजेपी विरोधी नारेबाजी की गई। इस पर नारेबाजी करते हुए विपक्ष के सदस्य गर्भगृह तक पहंच गए। गर्भगृह पहुंचते ही विपक्ष के 15 सदस्य निलंबित हो गए।