रायपुर
भाठागांव नहर रोड के पास 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट की मेन पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण 10 बड़ी टंकियों से 12 अप्रैल की शाम को होने वाली पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी क्योंकि नगर निगम सुबह सप्लाई करने के बाद मरम्मत कार्य शुरू करेगा।
निगम में जल कार्य समिति अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि 13 अप्रैल को सुबह से पानी की सप्लाई सामान्य रूप से होगी।
खारुन नदी के काठाडीह इंटकवेल से जिस पाइप लाइन से पानी फिल्टर प्लांट में आता है, उस पाइप का एक पूरा दायरा कई जगह से कट चुका है। उस हिस्से में गैस वेल्डिंग मशीन से पट्टी लगवाने का काम होने के बाद ही पानी फिल्टर प्लांट में पहुंचेगा। उस रॉ वाटर को फिल्टर करके ही टंकियों में पानी भरा जाता है। पीएससी पाइप ही 15 दिन पहले फिल्टर प्लांट में क्षतिग्रस्त हुई थी।
इन टंकियों में नहीं भरेगा पानी
फिल्टर प्लांट से डंगनिया, गंज, गुढि?ारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी एवं श्याम नगर की टंकियां नहीं भरेंगी। इससे लगभग दो लाख लोगों को शाम के वक्त पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा।