रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में सायबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। टाटीबंध इलाके में स्थित AIIMS अस्पताल की नर्स से 75 हजार रूपये की ठगी को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय दिव्या भारती एम्स अस्पताल में नर्स है।
20 नवंबर को उनके पास क्लब फैक्ट्री लकी ड्रा में निकली लॉटरी में एक टाटा सफारी जीतने की बात कही गई। इसके एवज में नामिनल फीस करीब 75 हजार रूपये ठगों बैंक खाते में जमा करने के लिए कहा।
पीड़िता ने बिना सोचे समझे लालच में आकर बताए बैंक खाते में पैसे जमा करवा दिए,जिसके बाद से शातिर ठगों का मोबाइल बंद बता रहा है। शातिर ठगों ने रूपनगर पंजाब में ऑफिस होने की बात कही थी, जिसके बाद पीड़िता ने आमानाका थाने में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है।