बड़वानी
शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के नवीन भवन के बगीचे में भारत रत्न बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण 14 अप्रैल को प्रातः 10 बजे श्री प्रेम सिंह पटेल कैबिनेट मंत्री पशुपालन एवं सामाजिक न्याय कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन, डॉ सुमेरसिंह सोलंकी राज्यसभा सांसद, श्री गजेंद्र सिंह पटेल सांसद खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चैहान के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
अध्यक्ष जनभागीदारी समिति एडवोकेट श्री अरविंद उपाध्याय एवं प्राचार्य डॉ एनएल गुप्ता के निर्देशन में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिनेश परमार, डॉ बलराम बघेल, डॉ जयराम बघेल, डॉ जगदीश कन्नौजे डाॅ रणजीत सिंह मेवाड एवं जनभागीदारी समिति के सदस्य डाॅ अभिषेक शर्मा ,श्री राजीव दास ,डॉ चक्रेश पहाड़िया श्री दीपेश बघेल आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद पंडित डॉ पी गौतम, श्री विक्रम चैहान, श्री राजा सोलंकी श्री महेंद्र भाटी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से श्री सुनील पाटीदार एनएसयूआई से श्री बादल गिरासे एवं भीम आर्मी तथा समस्त सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व महाविद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ ।