भिलाई नगर
लोन के नाम पर ठगी करने वाले फिन आर्बिट फायनेंस सर्विसेस, चौहान पार्क न्यू कोहका रोड जुनवानी के दफ्तर को स्मृति नगर पुलिस ने सील कर दिया है और इस मामले में कंपनी के संचालक जितेन्द्र सिंह, योगेन्द्र रविन्द्र पाटीदार एवं रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है।
स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि इन पर आरोप है कि ये लोग आसान शर्तों पर ऋण सुविधा न्यूनतम कागजी कार्रवाई, किफायती ब्याज दरों पर पर्सनल लोन हजार रुपए एवं ग्रुप लोन 1 लाख रुपए तक आसान किस्तों पर उपलब्ध कराने का पम्पलेट छपवाकर अखबार में डलवाकर व सेल्स एक्सीक्यूटिव के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर प्रलोभन देकर ठगी कर रहे थे। सुशील साहू एवं अन्य करीब 300 लोगों से आरोपियों ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 2 से 6 हजार रुपए से लेकर दो माह में करीब लगभग 8 लाख रुपए की वसूली कर कार्यालय बंद कर भागने की तैयारी में थे लेकिन पुलिस ने सूचना मिलते ही उनके भागने से पहले वहां पहुंच गई और आरोपी जितेन्द्र सिंह (31 वर्ष) इंदौर मध्यप्रदेश, हॉल मुकाम स्मृतिनगर, योगेन्द्र रविन्द्र पाटीदार (31 वर्ष) मध्यप्रदेश, हॉल मुकाम स्मृति नगर, रोहित सिंह उर्फ राहुल (24 वर्ष) इंदौर मध्यप्रदेश, हॉल मुकाम स्मृतिनगर को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने दफ्तर को भी सील कर दिया है।